ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

एक जनवरी से टीवी देखना हो जाएगा महंगा…हर महीने 400 से 800 रुपए खर्च करने होंगे…देखें कौन सी टीवी के लिए कितना देना होगा…

दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने केबल चैनलों के शुल्क में काफी बढ़ोतरी कर दी है। नए नियमों के मुताबिक अब फ्री-टू एयर (एफटीए) चैनलों को देखने के लिए भी दर्शकों को पैसा खर्च करना पड़ेगा। नए नियम डीटीएच, केबल और ब्रॉडकास्टर्स पर लागू होंगे। यानी 12 जनवरी से आपका टीवी देखना और महंगा होने वाला है।

नए लागू होने वाले नियमों के मुताबिक दर्शक जितने चैनल देखना चाहेंगे, उनको उतना ही पैसा देना होगा। डीटीएच और केबल ऑपरेटर्स को प्रत्येक चैनल के लिए तय एमआरपी की जानकारी अपनी यूजर गाइड में देनी होगी।



इसके चलते पेड चैनलों की भी नई कीमत हो जाएगी। जहां गांव-कस्बों व छोटे शहरों में रहने वाले लोगों के लिए 200-250 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, वहीं अब यह बढक़र 440 रुपये हो जाएगा। अगर स्पोर्ट्स व एचडी चैनल्स देखने होंगे तो फिर 600 रुपये खर्च करने होंगे। अगर दर्शक ए-ला-कार्टे बेसिस पर चैनल देखते हैं तो फिर उनको 800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

बेसिक पैकेज (100 एफटीए चैनल्स)- 130 रुपये (कर अतिरिक्त), पे चैनल्स- 184 रुपये, नेटवर्क फीस- 100 रुपये, कुल फीस- 440 रुपये (कर सहित), प्रीमियम पैकेज- 600 रुपये, एचडी फीस- 175 रुपये तक देने होंगे।

बेसिक चैनलों में स्टार इंडिया के 13 चैनलों के लिए 49 रुपए, जी मीडिया 24 (चैनल) 45 रुपए, सोनी टीवी (9 चैनल) 31 रुपए, इंडिया कास्ट (20 चैनल) 25 रुपए, डिज्नी (7 चैनल) 10 रुपए, डिस्कवरी (8 चैनल) 8 रुपए, टाइम्स नेटवर्क 04 (चैनल) 7 रुपए, टर्नर (2 चैनल) 04.80 रुपए, एनडीटीवी (04 चैनल) 03.50 रुपए और टीवी टुडे (2 चैनल ) के लिए 00.75 रुपए खर्च करने होंगे।

यह भी देखें : केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा- हर गरीब को मिलेगा मुफ्त में गैस कनेक्शन 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471