देश -विदेश

ATM मशीन में अचानक आ गया हाई वोल्टेज करंट, पैसे निकाल रहे शख्स की हुई मौत

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को एक बेहद हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. यहां एक एटीएम मशीन से नोट निकालने के दौरान करंट लगने के कारण युवक की मौत हो गई. जी हां! एटीएम मशीन से पैसे निकालने गया 25 साल का नौजवान हमेशा के लिए मौत की नींद सो गया. इलाके में युवक की मौत से हड़कंप मच गया, जिसके बाद लोगों ने हंगामा करके आक्रोश भी व्यक्त किया.

यह घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की है, जहां 25 साल का दानिश अपनी किसी जरूरत के लिए एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा था. इंडिया वन एटीएम मशीन से पैसे निकालते वक्त अचानक उसे हाई वोल्टेज करंट लग गया, जिससे मौके पर ही तड़प-तड़पकर दानिश की मौत हो गई.

इलाके के लोग एटीएम चेंबर में युवक को तड़पता देख हैरान रह गए, जिसके बाद उसे बमुश्किल एटीएम चेंबर से बाहर निकाला गया और फिर उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं इलाके के लोगों ने एटीएम मशीन में करंट करने की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया. लोगों ने हंगामा करते हुए एटीएम कंपनी के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की.

आपको बता दें कि दानिश घर में ही सिलाई का काम करता था. उसका परिवार बेहद गरीब तबके से ताल्लुक रखता है. परिवार के लोग गमगीन है. अभी तक एटीएम कंपनी की लापरवाही को लेकर कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है. वहीं पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर परिवार के लोग तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471