छत्तीसगढ़

पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल : भटके बालक को पहुंचाया माता-पिता के पास

बैकुंठपुर (कोरिया)। बैकुंठपुर में रात्रि गश्त कर पुलिस के जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल रात्रि गश्त कर सिटी कोतवाली बैकुंठपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक नवीन साहू, सजल जायसवाल, विमल जायसवाल और संदीप साय को रात्रि गस्त के दौरान रात 12.30 बजे चार वर्षीय बालक मिला। ये बच्चा अपने घर का पता भी ठीक से नहीं बता पा रहा था, जिसके चलते जवानों को उसे घर तक पहुंचाने में काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। पर अंतत: वो बच्चा सकुशल अपने माता-पिता के सुपुर्द किया गया। ये बच्चा नगर पालिका काम्पलेक्स के पास मिला। बालक कुछ-कुछ बातें अपने घर की बता रहा था, जिसके बाद उन्होंने चाइल्ड लाइन में फोन लगाया, जिसके बाद मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी आशीष गुप्ता के साथ एक कर्मचारी पहुंच गए, काफी देर तक बच्चे से उसके माता पिता और यहां तक पहुंचने की जानकारी जुटाई गई, जिसके बाद पुलिस और बाल संरक्षण अधिकारी बच्चे के बताए पते पर पहुंचे।

पुलिस के अनुसार बच्चे को उसके रिश्तेदार कटगोडी आन्नदपुर ले जाने के लिए निकले थे, परन्तु वो बैकुुंठपुर में छूट गया, रिश्तेदारों को इसकी कोई खबर नहीं है। 4 वर्षीय आन्नद पंडो पिता रामनारायण पंडो निवासी गदबदी के रूप मेंं पहचान हुई। पुलिस जब उसे घर पहुंची तो बच्चे के माता पिता घर पर नहीं थे, उसकी बहन घर पर मिली, उसे बच्चे हो सुपुर्द किया गया।

यह भी देखे – जेसीआई ने किया ट्रांसजेडर्स को सम्मानित, 3 जून को होगा ‘ट्रांसजेंडर ब्यूटी कांटेस्ट’ का आयोजन

Back to top button
close