शादी के बाद रिश्तेदारों ने दुल्हन को हवा में उछाल दिया… फिर जो हुआ हिल जाएंगे- देखें वीडियो…

शादी में रस्मों रिवाजों के साथ-साथ दूल्हा-दुल्हन के साथ मस्ती मजाक भी खूब किया जाता है. लेकिन कभी-कभार उनके साथ किया गया मजाक काफी खतरनाक भी हो सकता है. सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन को कुछ लोग हवा में उछाल देते हैं और तभी उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो जमीन पर गिरने लगती हैं. लेकिन दूल्हे ने सूझबूझ दिखाते हुए दुल्हन को पकड़ लिया और गिरने नहीं दिया. ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दुल्हन के साथ मजाक करना पड़ा भारी
सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो आए दिन धमाल मचाते हैं. इसी कड़ी में यह वीडियो भी सुर्खियां बटोर रहा है. ये वीडियो विदेशी मुल्क से जुड़ा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे के साथ-साथ कुछ लोग शादी के बाद दुल्हन को हवा में उछालने लगते हैं और तभी दुल्हन खुद को संभाल नहीं पाती है और गिरने लगती है. हालांकि बाद में दूल्हा उसे संभाल लेता है. जमीन पर गिरते समय दुल्हन का हाव भााव बता रहा है कि वो काफी डरी हुई है.