VIDEO: जब BJP की रैली से लौट रहे लोगों ने प्रियंका गांधी संग ली सेल्फी, मांगा ब्रेसलेट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में चल रही चुनावी गहमागहमी के बीच एक मंगलवार को एक अनोखा मामला सामने आया. यहां चुनावी कटुता के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी की रैली से लौट रहे लोगों को कांग्रेस की प्रचार सामग्री बांटी और उनके साथ काफी विनम्रता से बातचीत की. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कांग्रेस पार्टी ने भी इस सकारात्मक वीडियो को ट्वीट किया और लिखा, ”भाजपा की रैली से लौट रहे लोगों ने जब प्रियंका गांधी जी से घोषणा पत्र और ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ की प्रचार सामग्री मांगी और साथ में सेल्फी ली. वीडियो से स्पष्ट है जनता को ‘गर्मी’ और ‘चर्बी’ निकालने वाले नहीं, ‘भर्ती’ निकालने वाले चाहिए.”
यूपी कांग्रेस ने कहा- राजनीति में ऐसी तस्वीर दुर्लभ
बीजेपी की रैली से लौटे लोगों को कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी रास्ते में चुनाव प्रचार करती दिखीं. इस दौरान भीड़ में शामिल एक युवकों ने गाड़ी में बैठी कांग्रेस महासचिव से कहा, ”दीदी-दीदी…वो ब्रेसलेट दे दो…” प्रियंका गांधी ने पूरी शालीनता से उन सबको कांग्रेस की चुनावी सामग्री दी और सारे घोषणा पत्र दिए. साथ ही रबर के ब्रेसलेट भी बांटे. यही नहीं, कांग्रेस महासचिव ने लोगों से हाथ भी मिलाया.
राजनीति में ऐसी तस्वीरें दुर्लभ हैं-
भाजपा की रैली से लौट रहे लोगों ने @priyankagandhi जी से घोषणा पत्र और 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' की प्रचार सामग्री मांगी और साथ में सेल्फी ली।
वीडियो से स्पष्ट है जनता को 'गर्मी' और 'चर्बी' निकालने वाले नहीं, 'भर्ती' निकालने वाले चाहिए। pic.twitter.com/iCSQY5z6SG
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 22, 2022
इससे पहले, पहले चरण के चुनाव प्रचार के दौरान यूपी से एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई थी. दरअसल, बुलंदशहर में प्रियंका गांधी का समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी से आमना-सामना हो गया था. अखिलेश और जयंत भी वहां पर प्रचार करने पहुंचे हुए थे. लेकिन जैसे ही प्रियंका गांधी का काफिला उनके सामने आया, दोनों रुक गए और फिर एक-दूसरे को हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है. अब तक तीन चरण का मतदान हो चुका है. अब चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां 27 फरवरी, छठा 3 मार्च और आखिरी यानी सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.