
रायपुर. भाजपा रायपुर जिला एवं अनुसूचित जाति मोर्चा रायपुर द्वारा गुरु घासीदास के नाम से दिया जाने वाला राज्यस्तरीय अलंकरण पुरस्कार की घोषणा आज तक नहीं किए जाने के कारण छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के विरोध में बूढ़ापारा में धरना दिया गया।
अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय ने कहा, कांग्रेस ने गुरु घासीदास के नाम से अलंकरण न देकर उनका अपमान किया है। श्री मार्कण्डेय ने कहा, इस सरकार को छत्तीसगढ़ के लोगों से कोई मतलब नहीं है।
भाजपा सरकार में बाबा घासीदास शोध पीठ बनी थी, इस सरकार ने उसके अध्यक्ष को बर्खास्त कर उस पर भी ताला लगा दिया।
पूर्व भाजपा सरकार द्वारा बाबाजी के जन्म स्थल को भव्य मंदिर व पर्यटन केन्द्र बनाने का कार्य प्रारंभ किया था, जिसे कांग्रेस सरकार में आते ही बंद करा दिया है। कांग्रेस सरकार आने के बाद विकास रुक गया है। श्री मार्कंडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अपने संत के अनादर का बदला लेगी।