Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर
बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान जल्द… अप्रैल से परीक्षा शुरू हो सकती…

दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड एग्जाम 2021 कब से शुरू होगा? यह बड़ा सवाल है। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है। जल्द ही इस पर विराम लगेगा। दसवीं-बारहवीं बोर्ड एग्जाम के लिए तारीख की घोषणा इसी महीने होने की संभावना है। अप्रैल से परीक्षा शुरू हो सकती है।
शिक्षाविदों का कहना है कि बोर्ड एग्जाम के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद हैं। शासन की अनुमति के बाद इसकी घोषणा होगी। पिछले बरसों में बोर्ड एग्जाम की तारीख की घोषणा, उसका पूरा शेड्यूल नवंबर-दिसंबर में जारी हो जाता था। लेकिन इस बार न तो तारीख की घोषणा की गई है और न ही शेड्यूल जारी किया गया है।