अन्यवायरल

न धरना न प्रदर्शन ये शख्स 37 दिनों से टॉयलेट नहीं जाकर जता रहा विरोध, जानिए क्या है माजरा

कभी-कभी लोगों की जिद उनकी जान पर बन आती है। लोग कैसी-कैसी जिद करने अपनी बात मनवाने की कोशिश करते हैं। कोई धरना देता है तो कोई प्रदर्शन करता है, लेकिन ब्रिटेन में एक कैदी अजीबोगरीब जिद किए बैठा है। लमार चैंबर्स नामक ये कैदी 37 दिनों से टॉयलेट न जाने की हड़ताल पर है। लमार की इस हरकत से पूरा जेल प्रशासन परेशान है। वहीं उसके वकील ने चिंता जताई है कि लमार की इस जिद से कभी भी उसकी मौत हो सकती है। अब इससे उसका स्वास्थ तेजी से बिगडऩे लगा है।
पुलिस का आरोप है कि साउथ लंदन के ब्रिक्सटन में रहने वाला ये शख्स ड्रग्स लेकर गाड़ी चला रहा था। पुलिस को उसपर क्लास-ए ड्रग्स बेचने का भी शक था जिसके बाद कार चेज में उसे अरेस्ट किया गया। हालांकि, इस शख्स ने खुद की ऐसी हालत कर ली है कि उसकी कभी भी मौत हो सकती है। आरोपी के वकील ने कहा कि जिस जगह रिमांड पर लमार को रखा गया है वहां किसी को भी ज्यादा दिन नहीं रखा जा सकता। इसके अलावा 24 घंटे लमार के साथ दो ऑफिसर अंदर रहते हैं, ऐसे में उसके पास कोई प्राइवेसी नहीं है। इस वजह से परेशान होकर उसने अब टॉयलेट न जाने का फैसला लिया है।

Back to top button
close