Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ से यह कैबिनेट मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव… ट्वीट कर दी जानकारी…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण और संक्रमितों की मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से सैकड़ों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है।

इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। बता दें कल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।



मंत्री उमेश पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि कल कोरोना टेस्ट कराया जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं, मैं अभी स्वस्थ हूं। जो अभी कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं उन सभी लोगों से मेरा निवेदन है स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और अपना टेस्ट जरूर करायें।

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 1 लाख 40 हजार 258 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 1 लाख 11 हजार 654 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1235 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 27 हजार 369 मरीजों का उपचार जारी है।

Back to top button
close