
भिलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान भिलाई की आम जनता के उत्साह से उत्साहित होकर खुद की परवाह किये बगैर ना केवल एसपीजी सुरक्षा का घेरा तोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, बल्कि गाड़ी से सड़क पर उतरकर लोगों से हाथ भी मिलाया। प्रधानमंत्री आज एक दिवसीय छग दौरे पर आये हुए है। श्री मोदी नया रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जैसे ही भिलाई पहुंचकर भिलाई स्टील प्लांट जाने के लिए रवाना हुए वहां पहले से हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ सड़कों के किनारे खड़े होकर उनका अभिवादन करने लगी।
लोगों के उत्साह को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी भी उत्साहित हो उठे और पहले तो वो चलती हुई गाड़ी से निकलकर रोड-शो के शक्ल में धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकारते रहे लेकिन लोगों ने जब मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू किये तो श्री मोदी भी आतंकी धमकी को नजरअंदाज करते हुए एसपीजी सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए गाड़ी से नीचे उतर आये और फिर लोगों का अभिवादन करते हुए सड़क के किनारे मौजूद लोगों से हाथ मिलाये। प्रधानमंत्री के गाड़ी से उतरकर लोगों से हाथ मिलाने के बाद वहां मौजूद भीड़ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। प्रधानमंत्री से हाथ मिलाकर लोग खुद में गौरांवित महसूस करने लगे।
यहाँ भी देखे : PM मोदी बोले पिछली सरकार जहां सड़के नहीं बना पाई, वहां हमने एयरपोर्ट बना दिया, अटल जी के विज़न को CM रमन आगे बढ़ा रहे हैं