छत्तीसगढ़यूथ

ओपन स्कूल की मुख्य और अवसर परीक्षा के लिए छात्र 5 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन… यहां मिलेगा फार्म…

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी की मुख्य और अवसर परीक्षा 2021 की विवरणिका और परीक्षा आवेदन फॉर्म अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्हें मुख्य परीक्षा 2021 की परीक्षा में सम्मिलित होना है। वे अपने जिले के अध्ययन केन्द्रों से परीक्षा आवेदन फॉर्म प्राप्त कर 5 जनवरी 2021 तक जमा कर सकते हैं।



छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2019-20 के मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी और आरटीडी के परीक्षार्थी वर्ष 2021 के मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इन छात्रों के लिए परीक्षा आवेदन फॉर्म कार्यलयीन वेबसाइट sos.cg.nic.in/ cgsos.co.in पर अपलोड किया गया है। जिसे विद्यार्थी वेबसाइट से डाउनलोड कर आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों सहित अपने अध्ययन केन्द्रों में जमा कर सकते हैं।

Back to top button
close