छत्तीसगढ़

AC फटने से घर में लगी आग

रायपुर। गुढिय़ारी क्षेत्र में एक घर में ऐसी फटने से आग लगने की घटना सामने आई है। घटना दोपहर की। हादसे के वक्त प्रदीप नारायण मिश्रा और उनका परिवार घर से बाहर था। मकान मालिक प्रताप नारायण जब घर पहुँचा तब घटना की जानकारी उन्हें हुई।

जानकारी के मुताबिक लोगों को कहना है कि विस्फोट होने की आवाज आई थी। घर का दरवाजा खोलने पर पता चला कि एसी वाले कमरे के अलावा दो अन्य कमरों में भी आग लगने से क्षति हुई है। इलेक्ट्रॉनिक सामान के अलावा सोफा, आलमारी सहित घर का बहुत सारा सामान जल गया।

Back to top button
close