क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

डेट पर गई युवती की प्रेमी ने की पिटाई… बीच बाजार जमकर हुआ ड्रामा…

रायपुर. डेटिंग पर गई युवती को उसके बॉयफ्रेंड ने पीट दिया। इसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। युवती के चेहरे में खून देखकर आसपास की भीड़ जुट गई और युवक की पिटाई पर उतारू हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले गई। पीडि़त युवती की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।



पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 9 बजे शास्त्री बाजार गार्डन कॉम्पलेक्स के पास कार में पावस शर्मा और उसकी 19 वर्षीया प्रेमिका सवार थे। पावस ने एक दूसरी युवती से बात करने पर अपनी प्रेमिका पर नाराजगी जताई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। नाराज पावस ने कार में ही युवती की पिटाई शुरू कर दी। घबरा कर युवती कार से बाहर निकली और शोर मचाने लगी।

यह देखकर आसपास भीड़ इकट्ठी हो गई। दोनों के बीच कहासुनी चलती रही। युवती के चेहरे से खून निकलता देखकर आसपास के लोग युवक की पिटाई करने पर उतारू हो गए। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले गई। युवती की शिकायत पर पावस के खिलाफ गोलबाजार पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Back to top button
close