खेलकूदट्रेंडिंग

IND vs WI: टीम इंडिया के नए कप्तान को ढूंढ़ने होंगे 4 सवालों के जवाब, कड़ी परीक्षा लेगा वेस्टइंडीज

नई दिल्ली. इंग्लैंड को 3 वनडे की सीरीज में हराने में टीम इंडिया का अगला पड़ाव वेस्टइंडीज है. इस शुक्रवार से दोनों देशों के बीच 3 वनडे की सीरीज की शुरुआत होगी. वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. केएल राहुल की हाल ही में स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी हुई है और वो अभी रिकवरी मोड में हैं. ऐसे में वो वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे. ऐसे में उन खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का एक और मौका होगा, जो अक्सर बेंच पर बैठे रह जाते हैं.

कोच राहुल द्रविड़ और वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए शिखर धवन को पहले वऩडे मुकाबले से पहले 4 बड़े सवालों का जवाब ढूंढना होगा. आपको एक-एक कर बताते क्या हैं वो चार बड़े सवाल और क्या हो सकता है उनका जवाब.

सवाल नंबर-1: धवन के साथ कौन करेगा ओपनिंग?
भारतीय टीम मैनेजमेंट ईशान किशन को भारत के फर्स्ट चॉइस ओपनर और विकेटकीपर के रूप में तराश रहा है. ईशान किशन इंग्लैंड में वनडे सीरीज इसलिए नहीं खेल पाए, क्योंकि टॉप ऑर्डर में रोहित के जोड़ीदार के रूप में शिखर धवन की वापसी हुई थी. हालांकि, रोहित की गैरहाजिरी में ईशान ओपनिंग की दौड़ में सबसे आगे हैं. अगर किशन कप्तान धवन के साथ पारी की शुरुआत करते हैं तो फिर भारत के पास टॉप ऑर्डर में दो बाएं हाथ के बल्लेबाज हो जाएंगे. अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन चाहता है तो फिर ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल में से किसी एक को आजमाया जा सकता है.

सवाल नंबर-2: मिडिल ऑर्डर में कौन खेल सकता है?
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मिडिल ऑर्डर कैसा नजर आएगा? किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है? धवन और कोच द्रविड़ को इस सवाल का जवाब भी ढूंढना होगा. सूर्यकुमार यादव जरूर ऐसा नाम है, जो मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं. यानी बाकी बचे दो-तीन स्लॉट के लिए श्रेयस अय्यर, दीपक हुडा, संजू सैमसन और संभवत: गिल के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा.

सवाल नंबर-3: भारत के पास ऑलराउंडर के रूप में कितने विकल्प हैं?
दीपक हुडा ने इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में अपना वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद से ही वो भारत की सीमित ओवर क्रिकेट की योजनाओं का हिस्सा हैं. उन्होंने इस आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 451 रन बनाए थे. वो ज्यादातर समय तीन नंबर पर ही खेले. हाल ही में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ इसी नंबर पर खेलते हुए टी20 में शतक भी ठोका है.

सवाल नंबर-4: कैसा होगा भारत का पेस अटैक?
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी लोअर ऑर्डर बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए भारत रवींद्र जडेजा को नंबर-7 और शार्दुल ठाकुर को नंबर-8 पर खिला सकता है और युजवेंद्र चहल फर्स्ट चॉइस स्पिनर हो सकते हैं. ऐसे में स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के दो ही स्लॉट रहेंगे. इसे भरने के लिए मोहम्मद सिराज सबसे आगे हैं. बाकी बचे एक स्पॉट के लिए तीन गेंदबाजों आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह में से किसी एक को चुनना होगा. अर्शदीप चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर नहीं आए. वहीं, प्रसिद्ध 3 मैच में केवल 2 विकेट ही ले पाए. प्रसिद्ध और आवेश दोनों के पास रफ्तार है और बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट से भी यह अच्छा बाउंस हासिल करते हैं. ऐसे में दूसरे तेज गेंदबाज के लिए इन्हीं दोनों में से किसी एक को भारतीय टीम मैनेजमेंट मौका दे सकता है.

Back to top button
close