Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
छत्तीसगढ़ : कोराना मरीज हुआ स्वस्थ… मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में जारी किया संदेश…ट्वीट कर कहा-

रायपुर। कोरोना संक्रमण कोविड-19 से संक्रमित एक और मरीज को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने ट्वीटर एकाउंट में एक पोस्ट जारी कर कहा कि राज्य में 9 पॉजीटिव केस में से 3 इलाज कराकर, स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
ज्ञात हो कि कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ के लिए यह एक बड़ी राहत भरी खबर है। कोरोना पॉजिटीव के एक और मरीज के ठीक होने की पुष्टि हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये जानकारी दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पोस् ट में लिखा है-छत्तीसगढ़ में एक और कोविड-19 पॉजिटिव मरीज का पूरी तरह से इलाज हो गया है, अब वह पूर्णत: स्वस्थ है। अस्पताल के द्वारा उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 9 पॉजिटिव केस में से 3 इलाज करवाकर, स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।