CA आत्महत्या मामले में पिस्टल धारक महिला व पति पर जुर्म दर्ज…

रायपुर। चार्टर एकाउन्ट द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने लाईसेंसी पिस्टल को अनाधिकृत रुप से मृतक को देने के मामले में जांच के दौरान पिस्टल के लाईसेंस धारी महिला व पति पर अपराध दर्ज किया है। राजेन्द्रनगर थाना अंतगर्त अशोका मिलेनियम रेसीडेन्सी के फ्लैट न.ए 43में चार्टर एकाउन्टेड विनीत पटेल द्वारा दोस्त से पिस्टल मांगकर खुद को गोली मार लेने के मामले में पुलिस ने जांच में पाया कि विनित पटेल की मृत्यु 12 बोर के पिस्टल से सिर में गोली मारने के चलते होना पाया गया था।
पुलिस ने पिस्टल को जब्त करने के पश्चात पिस्टल के मालिक का पता लगाया तब पता चला कि पिस्टल का लाईसेंस सुमीता दुबे के नाम से था उसने अपने पति अवधेश दुबे को पिस्टल को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शारदा गन हाऊस टिकरापारा में जमा करने के लिए दिया, लेकिन जब वह पिस्टल जमा करने निकला तो वह अपने दोस्त प्रशान्त वैष्णव के कहने पर पिस्टल जमा कर उसके साथ विनित पटेल के आफिस पिस्टल लेकर चला गया वहां विनित के पिस्टल मांगने पर उसे देकर अपने दोस्त वैष्णव के साथ नास्ता करने चला गया। इधर विनित पटेल ने इसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस पूरे मामले में पिस्टल की धारक महिला एवं उसके पति की लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने मामले में दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
यह भी देखें :
CM भूपेश ने फिर साधा PM पर निशाना…ट्वीट कर कहा… छत्तीसगढिय़ा भोला जरूर होता है, पर कमजोर नहीं…