देश -विदेशवायरल

अब शाहरुख खान और कारण जोहर पर लगे यह बड़े आरोप… दिवंगत एक्टर की पत्नी ने कहा- परिवारवाद को रुकना चाहिए…

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही फिल्मी दुनिया में जारी परिवारवाद को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड में मौजूद भाई-भतीजावाद को लेकर दिवंगत एक्टर इंदर कुमार (Inder Kumar) की पत्नी पल्लवी कुमार (Pallavi Kumar) ने पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति भी इसका शिकार हो चुके हैं.

इसके साथ ही पल्लवी कुमार ने अपनी पोस्ट में करण जौहर (Karan Johar) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पर इंदर कुमार को झूठी उम्मीद देने के आरोप भी लगाए. अपनी पोस्ट में पल्लवी कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है.



इंदर कुमार (Inder Kumar) की पत्नी पल्लवी कुमार (Pallavi Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ हुई घटना का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, “उनके निधन से पहले मुझे याद है कि वह दो लोगों के पास काम मांगने और मदद के लिए गए थे. रिकॉर्ड के लिए वह उस समय भी छोटे-मोटे प्रोजेक्ट कर रहे थे.

लेकिन वह कोई बड़ी फिल्म करना चाहते थे, जैसे उन्होंने शुरुआत में की थी. वह करण जौहर (Karan Johar) के पास गए थे, मैं भी उस समय साथ थी. मेरे सामने ही यह सब हुआ. उन्होंने हमें दो घंटे अपनी वैन के बाहर इंतजार करवाया. फिर उनकी मैनेजर ने आकर कहा कि करण व्यस्त हैं. लेकिन हमने इंतजार किया और जब वह आए तो उन्होंने कहा कि इंदर गरिमा से जुड़े रहना. फिलहाल तुम्हारे लिए यहां कोई काम नहीं है.”



इंदर कुमार (Inder Kumar) की पत्नी पल्लवी कुमार ने पोस्ट में आगे लिखा, “वह किस चीज से डरते हैं? क्या हम यह कह सकते हैं कि वह बहुत बुरे इंसान हैं, जो अच्छा बनने की कोशिश कर रहे हैं. परिवारवाद को रुकना चाहिए. लोग मर रहे हैं और इन बड़े शॉट्स को अभी भी यह बात समझ में नहीं आ रही और न ही इनपर कोई प्रभाव पड़ रहा है.

सरकार को इन लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है.” बता दें कि इंदर कुमार ने 1996 में फिल्म मासूम से डेब्यू किया था. इसके बाद वह खिलाड़ियों का खिलाड़ी, तुमको ना भूल पाएंगे, कहीं प्यार न हो जाए जैसी कई फिल्मों में दिखाई दिए.

Back to top button
close