हर शनिवार-रविवार को रहेगा लॉकडाउन… सिर्फ जरूरी सेवाओं को मिलेगी छूट… इस राज्य के गृहमंत्री ने दी जानकारी…

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए हरियाणा (Haryana) में शनिवार और रविवार को दुकानों और दफ्तरों को बंद रखने का फैसला किया गया है. इस दौरान, सिर्फ जरूरी सेवाओं (Essential services) से जुड़ी चीजें खुली रहेंगी. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी.
विज ने अपने ट्वीट में लिखा, “COVID-19 की वजह से हरियाणा में हर शनिवार और रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और दफ्तर बंद रहेंगे.” देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इन दिनों COVID-19 के रोजाना 65,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं.
हरियाण में कोरोना वायरस के अब तक 50,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और इस खतरनाक वायरस से अब तक 578 लोगों की मौत हुई है. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि वाणिज्यिक प्रतिष्ठान और दुकानें शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी हालांकि, लोगों की आवाजाही और यातायात पर प्रतिबंध लगने की संभावना नहीं है.
इससे पहले, गुरुवार को पंजाब सरकार ने कोरोना की चिंताजनक स्थिति के चलते सख्त कदम उठाए थे. राज्य के सभी शहरों और कस्बों में शुक्रवार से रात में कर्फ्यू रहेगा, जो शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. साथ ही हफ्ते के आखिर में लॉकडाउन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, शादी और अंतिम संस्कार के अलावा सभी सार्वजनिक समारोह पर रोक रहेगी. यह नियम 31 अगस्त 2020 तक लागू रहेंगे.