
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत संचालित प्रदेश के समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) एवं विशेष (आदिवासी) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नए सत्र में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सत्र 2020-21 एवं 2020-22 में प्रवेश के लिए 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण नवा रायपुर अटल नगर ने इस संबंध में सूचना जारी की है। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी विद्यार्थी प्रदेश के किसी भी लोक सेवा केंद्र (च्वाइस सेंटर) से आवेदन कर सकते हैं। संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाइट में ऑनलाइन एप्लीकेशन 2020 पर क्लिक कर पंजीयन करने के साथ ट्रेड का चयन कर सकते हैं।
ऑनलाइन पंजीयन जरूरी
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन जरूरी है। इसके लिए अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदकों को 40 रुपये तथा पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के आवेदकों को 50 रुपये शुल्क देना होगा। पंजीयन शुल्क का भुगतान लोक सेवा केंद्र में नकद अथवा ऑनलाइन करना होगा।
प्रमुख दिशा- निर्देश
-ऑनलाइन भुगतान के लिए इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम सह डेबिट कार्ड, ऑनलाइन पेमेंट सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
-आवेदन के पश्चात, मोबाइल नंबर को छोड़कर अन्य सुधार आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक कर सकते हैं।
-ड्रायवर कम मैकेनिक में प्रवेश के लिए आवेदक की आयु 1 अगस्त 2020 को 18 वर्ष से कम एवं शेष पाठ्यक्रम के लिए 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
-ऑनलाइन पंजीयन के समय आवेदक का मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आइडी जरूरी है।
-अभिलेखों, प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश लेना होगा।