
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की नई किताब पर छत्तीसगढ़ भाजपा आक्रामक हो गई है। इसी मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक शिवरतन शर्मा, अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, रामविचार नेताम सहित अनेक नेताओं ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में सलमान खुर्शीद के खिलाफ शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।