क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: पत्नी को घर पर छोड़ गया नाराज पति… पड़ोसी ने बनाया हवस का शिकार…

नगरी। एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में सिहावा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। मामला जिला धमतरी नगरी विकासखंड के ग्राम उमरगांव का है। महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की शिकायत पर हिमांचल साहू पिता तुलसी साहू उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम उमरगांव की पीड़िता महिला ने सिहावा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मायके तीजा जाने के नाम पर अपने पति से विवाद हो गया था। जिसके बाद उसका पति नाराज होकर कही चला गया था। काफी ढूंढने पर नहीं मिला तो पड़ोस के युवक हिमांचल साहू पिता तुलसी राम साहू उम्र 19 वर्ष से मोबाइल मांग कर अपने पति को कॉल लगाया।



कॉल नहीं लगने पर अपने मायके में अपने पिता के पास फोन लगाकर विवाद की जानकारी दी। चिंतित पिता ने दूसरे दिन 12 अगस्त को वापस हिमांचल साहू के मोबाइल पर लगभग रात के 9:30 बजे फोन लगाकर अपनी बेटी से बात कराने को कहा।



हिमांचल साहू ने पीड़िता को मोबाइल पर बात कराने के बाद सुनसान देखकर व महिला के अकेलेपन का फायदा उठाते हुए महिला के साथ जबरदस्ती की व दुष्कर्म कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया।

पीड़िता ने 14 अगस्त को सिहावा थाना में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर सिहावा थाना में आरोपी हिमांचल साहू ग्राम उमरगांव को भादवि 376,506 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button
close