छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-फितर की मुबारकबाद…

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है।

सीएम बघेल ने ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए कहा कि ईद का पावन पर्व हमें भाईचारे का संदेश देता है। रमजान माह में रोजे के बाद आने वाली ईद जीवन में खुशियों का पैगाम लेकर आती है। उन्होंने कहा कि जीवन में खुशी हासिल करने के लिए संघर्ष, समर्पण और निष्ठा जरूरी है। ईद का पर्व हमें ईश्वर के प्रति समर्पण और धैर्य की सीख देता है।

वहीं राज्यपाल अनुसुईया उइके ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद देते हुए राज्य के सभी नागरिकों के सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की है।

राज्यपाल ने कहा कि ईद-उल-फितर का पर्व पवित्र महीना रमजान के माह भर के कठिन उपवास के बाद आता है और नेकी एवं भलाई करने का संदेश देता है। उन्होंने कामना की है कि ईद का पर्व सभी के जीवन में खुशियां एवं भाई-चारे लेकर आएगा तथा अमन-चैन, सौहाद्र्र और एकता का संदेश देगा। राज्यपाल ने कहा कि इस अवसर पर मैं इबादत करती हूं कि देश और प्रदेश को जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिले।

Back to top button
close