छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर: कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया पलटन घाट का अवलोकन…

बलरामपुर,पवन कश्यप: कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने रामानुजगंज शहर से लगे पिकनिक स्पाॅट के रूप में विकसित पलटन घाट का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने पर्यटन की दृष्टिकोण से पलटन घाट की प्राकृतिक सौंदर्यता को निखारने कि बात कही।

रामानुजगंज की सीमा से महज एक किलोमीटर दूरी पर स्थित कन्हर नदी पर जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट में एक पलटन घाट का अद्भुत नजारा लोगों को अपने ओर आकर्षित करता है। बरसात में पलटन घाट की नैसर्गिक खूबसूरती बढ़ जाती है। रामानुजगंज के सबसे नजदीक पिकनिक स्पाॅट पलटन घाट नगरवासियों के लिए वरदान के समान है।

रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर स्थित पलटन घाट अपने नैसर्गिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है। यहां पत्थरों की अद्भुत श्रृंखला एवं विशालकाय पत्थरों के बीच से कल-कल करती बहने वाली कन्हर नदी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है। पलटन घाट के एक ओर छत्तीसगढ़ तो दूसरी ओर झारखण्ड राज्य है।

Back to top button
close