देश -विदेशसियासत

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर फेंका जूता

बरगढ़। ओडिशा के मुख्यमंत्री पर जनसभा के दौरान एक व्यक्ति ने जनसभा के दौरान जूता फेंका। जिस वक्त नवीन पटनायक लोगों को संबोधित कर रहे थे तभी अचानक लोगों के बीच मौजूद एक व्यक्ति ने जूता उछाला जो सीधे सीएम के सुरक्षाकर्मी को लगा। इससे पहले ही सुरक्षाकर्मी संभल पाते उसने दूसरा जूता भी जूता भी मंच की ओर फेंक दिया। इस घटना से सभा में हड़कंप मच गया? सुरक्षाकर्मियों ने आगे बढ़कर नवीन पटनायक को घेरा लिया। सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। लोगों द्वारा धुनाई किए जाने आरोपी घायल हो गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वही बीजेपी के नेताओं का कहना है कि यह बीजेपी की साजिश है।

Back to top button
close