छत्तीसगढ़

राजनांदगांव: कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज औंधी, मानपुर एवं मोहला में ली अधिकारियों की बैठक…किसानों को समय पर मिले खाद बीज तेंदूपत्ता संग्रहण हो समय पर…

राजनांदगांव। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज औंधी, मानपुर एवं मोहला में अधिकारियों की बैठक ली एवं अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला भी उनके साथ थे। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि किसानों को खाद बीज समय पर मिले यह सुनिश्चित करें।

बीएमओ से कहा कि बच्चों को मध्यान्ह भोजन समय पर मिले। कलेक्टर श्री वर्मा ने औंधी में हैंड पंप के लिए बोर खोदने हेतु पीएचई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्वारेनटाइन सेन्टर की निगरानी करें और सोशल डिस्टेनसिंग का ध्यान रखें।

उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि समय पर तेंदूपत्ता संग्रहण एवं राशि का भुगतान करें। इस मौके पर एसडीएम श्री सी पी बघेल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
close