छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जेल में हुई बंदी की मौत पर गरमाने लगी है सियासत…बीजेपी ने लागाया आरोप…मारपीट के दौरान जेल के अंदर हुई हत्या…सदन में उठाया जाएगा मामला-धरमलाल कौशिक

रायपुर। जेल बैरक में दीवार फांदने के दौरान हुए विचाराधीन बन्दी की मौत के मामले में भाजपा ने आरोप लगाया है कि जेल के अंदर बन्दी के साथ मारपीट हुई जिससे उसकी मौत हुई हैं।

बीजेपी ने सरकार से जांच एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, साथ ही मृतक के परिजन को मुआवजा राशि देने की भी मांग उठाई है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस मामले को सदन में उठाया जाएगा।



उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह की घटना पर विराम लगना चाहिए, शासन को गंभीरता से लेना चाहिए। समाज के लिए इस तरह की घटना उचित नही है। उन्होंने यह भी कहा की प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

जेल के अंदर हुई घटना से सरकार को सबक लेना चाहिए। किन परिस्थितियों में बंदी की मृत्यु हुई है इससे समाज उद्वेलित है।


WP-GROUP

शासन स्वस्फूर्त होकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार जनहित के मुद्दो को उठा रही है और सदन में इसकी चर्चा होनी चाहिए।

घटना के संबंध में विधायक सौरभ सिंह ने बताया कि 13 जुलाई को कोरबा जिले के कटघोरा स्थित उपजेल में जेल ब्रेक के दौरान एक कैदी की पैर टूटने एवं एक कि मृत्यु हुई है। बल्कि जेल के अंदर उसकी हत्या हुई है।

यह भी देखें : 

बारिश नहीं होने से सरकार भी चिन्तित…कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने ली समीक्षा बैठक…कहा…अधिकारी लगातार किसानों के संपर्क में रहें…

Back to top button
close