
कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हसदेव नदी में बुधवार की सुबह एक दुग्ध व्यवसायी की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 कराटे चौक के पास देवांगनपारा निवासी मगनलाल देवांगन दुग्ध व्यवसायी था।
दूध बेचकर वह परिवार का भरण-पोषण करता था। हर दिन की तरह आज सुबह भी वह अपने घर से भैंसों को चराने व नहलाने के लिए हसदेव नदी के तट पर गया था। कम गहराई वाले जगह से भैंसों को इस पार से उस पार ले जाने के बाद वह किनारे पर था कि इस दौरान एक भैंस नदी में उतरकर आगे की ओर बढ़ रही थी।
उस भैंस को वापस लाने के लिए मगनलाल नदी में उतरा, लेकिन जिस जगह पर वह पानी में उतरा वहां दलदल होने के कारण पैर धंसता गया और बहाव में वह आगे जाने के बाद डूब गया।
इस दौरान बचाओ-बचाओ की आवाज उसने लगाई जिसे सुनकर आस-पास मौजूद कुछ महिलाओं ने मदद की गुहार लगाई। तट के इस पार ठाकुर घाट में मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश प्रारंभ कर दी तब कुछ देर बाद शव बरामद कर लिया गया। इस बीच मगनलाल के परिजन ठाकुर घाट पर पहुंच गए थे, शव को नाव के सहारे इस पार लाया गया।
मर्ग, पंचनामा व पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। गमगीन माहौल में स्थानीय मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार किया गया। वह अपने पीछे पत्नी कविता, दो पुत्र व एक पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गया है।
यह भी देखें :