नाराज प्रेमिका नहीं मानी तो आक्रमक हो गया… लड़की ने भी माइक टायसन बन कर दिया बुरा… वायरल हुआ मजेदार VIDEO…

सोशल मीडिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कह नहीं सकते. अभी एक कपल का मजेदार वीडियो इंटरनेट पर तैर रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स अपनी नाराज प्रेमिका को मनाने की कोशिश करता नजर आता है. मगर अगले ही पल कुछ ऐसा घटता है कि हंसी नहीं रुकेगी. वीडियो में नजर आ रहा है कि बाइक पर बैठी प्रेमिका किसी बात पर दुखी है. पास में ही खड़ा प्रेमी उसे मनाने की कोशिश करता है मगर लड़की उसे दूर जाने के लिए कहती है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि प्रेमिका के इस बर्ताव पर शख्स नाराज हो गया और उसके दोनों हाथ पकड़कर पीछे धकेलने की कोशिश करने लगा. इसमें नाकाम हुआ तो गाल पर कई थप्पड़ रसीद कर दिए. प्रेमी की इस हरकत पर लड़की ने किसी तरह खुद को संभाला और माइक टायसन की तरह कई मुक्के मार दिए. लड़की ने इसके बाद उसे कई थप्पड़ भी रसीद कर दिए. खुद को पिटता देख शख्स को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा.