छत्तीसगढ़सियासत

कांग्रेस-भाजपा ने भगवान कृष्ण का नाम लेकर किया एक-दूसरे पर हमला

टॉवर के फैसले पर ट्वीटर में दोनों पार्टियां आमने-सामने

रायपुर। कांग्रेस और भाजपा में ट्वीटर के जरिए शब्दों का अदान-प्रदान हो रहा है। कांग्रेस लगातार भाजपा को घेरने का प्रयास कर रही है तो भाजपा ने भी इस बार जबाव दिया है। दोनों ही पार्टियों ने भगवान कृष्ण को आधार बनाकर एक-दूसरे पर निशाना साधने की कोशिश की है। एक ने भगवान द्वारा प्रतिज्ञा बदलने का हवाला दिया है तो दूसरे ने शायराना अंदाज में देवताओं के अपमान की बात कही है।
सबसे पहले भूपेश बघेल ने सुबह-सुबह ट्वीट करके कहा कि पहले डॉ. रमन सिंह को आदिवासियों की जमीन लेने का फैसला वापस लेना पड़ा और अब 14वें वित्त आयोग का पैसा टॉवर पर लगाने का फैसला वापस लेना पड़ा रहा है। ऐसे सभी जनहित के मुद्दों पर प्रदेश कांग्रेस लडऩे के लिए प्रतिबद्ध है।

यह ट्वीट आने के बाद भाजपा के अधिकारिक ट्वीटर एकाउंट से पलटवार हुआ है कि जनहित के निर्णय का माखौल उड़ा रहे हो, सत्ता की लालसा में इतना क्यूं गिरते जा रहे हो, परिस्थिति देख कृष्ण ने भी तोड़ी थी प्रतिज्ञा, जनादेश के सम्मान को यू-टर्न बता रहे हो।

यह ट्वीट आने के बाद कांग्रेस ने फिर अधिकारिक एकाउंट से इसका जवाब दिया। वह भी शायराना अंदाज में… मौसम के मिजाजों से फैसले बदल लेते हो, रावण सा भेष बदलते हो, गिरगिट सा रंग बदलते हो, कृष्ण ने कभी न ली थी गरीबों को छलने की प्रतिज्ञा, सत्ता के दंभ में देवताओं का भी अपमान करते हो।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471