छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: एक और दर्दनाक हादसा… रक्षाबंधन मनाने गांव जा रहा था परिवार… तेज रफ्तार बाइक से हुई जोरदार टक्कर… 2 मासूम समेत 3 की मौके पर ही मौत…

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में लागतार हो रहे सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार सुबह कोरबा जिले में हुए सड़क हादसे में 4 लोगो की मौत हुई थी तो वही आज सूरजपुर में हुए सड़क हादसे दर्दनाक सड़क हादसे में दो मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम नरकालो निवासी 30 वर्षीय राकेश अपनी पत्नी चंदा 28 वर्ष को लेकर उसके मायके बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरुवां में भाइयों को राखी बंधवाने बाइक से लेकर जा रहा था। उनके साथ में 1 वर्षीय पुत्र के अलावा 4 वर्षीय पुत्री दुर्गा व 5 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी भी सवार थे।



बाइको के उड़े परखच्चे
उसी दौरान भटगांव-बिश्रामपुर मार्ग पर स्थित रामनगर चौक के पास उनकी बाइक की भिड़ंत सामने से आ रही तेज रतार बाइक सवारों से आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बाइक में ग्राम सोहागपुर निवासी कॉलरीकर्मी बसंत सिंह 50 वर्ष व उसके पड़ोस का युवक 30 वर्षीय जोगिंदर सवार थे।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राकेश की दोनों बेटियों व कॉलरीकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश, उसकी पत्नी व पुत्र तथा युवक घायल हो गए। इस हादसे में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए।

Back to top button
close