
रायपुर। आम आदमी पार्टी के नेता उत्तम जायसवाल ने ग्राम अमेरा में बच्चियों के खिलाफ चले राज्य सरकार के प्रशासनिक डंडे की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि अब तक पत्रकार, समाजिक कार्यकर्ताओं और हक की आवाज़ उठाने वाले लोगों के लिए आपातकाल लगा हुआ था, लेकिन रमन सरकार की अटल विकास यात्राओं ने स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए आपातकाल लगा दिया है।
उत्तम ने अटल विकास यात्रा के दौरान बलौदाबाजार जिला के ग्राम अमेरा में मासूम छात्राओं पर लाठी बरसाने वाले एसडीएम तीर्थराम अग्रवाल से स्कूली छात्रों का गुनाह पूछा है। उत्तम ने सरकार से मांग की है कि वे बलौदाबाजार जिला के बेलगाम एसडीएम अग्रवाल को बर्खास्त करें नहीं तो आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।
उत्तम ने कहा कि अमेरा गांव की बच्चियों का सिर्फ इतना दोष था कि वे विकास यात्रा के दौरान विकास का आईना दिखाना चाह रही थी। वे मुख्यमंत्री से सिर्फ अपने स्कूल तक जाने के लिए पक्की सडक़ की मांग करने वाली थी।
लेकिन एसडीएम जैसे जिम्मेदार अधिकारी ने मुख्यमंत्री के सामने अपना नम्बर बढ़ाने के बच्चियों पर लाठी भांजी और उनके आवाज़ को दबाने की कोशिश की पर यह प्रशासनिक कारनामा जनता व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर हो गया।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि बलौदाबाजार विधान के ग्राम अमेरा मे कल शाम करीब 4 बजे ग्राम के बच्चों द्वारा स्कूल तक रोड बनाये जाने के मांग को लेकर रोड पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एसडीएम का काफिला जा रहा था। इस दौरान छात्र लोग जो धरने पर बैठे थे उन छात्रों पर एसडीएम साहब ने स्वयं लाठियां बरसाई।
छात्रों के ऊपर इस तरह का दुव्र्यवहार एक प्रशासनिक अधिकारी को शोभा नहीं देता। ऐसे में एसडीएम का यह कारनामा निंदनीय है।
छात्राओं को रोड़ से हटाने महिला पुलिस कर्मी को लगाया जा सकता था। लेकिन एसडीम साहब ने खुद अपने हाथ मे डंडे से पिटाई की जो की असवैधानिक व गैर कानूनी है।
एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस प्रकार असवैधानिक व गैर कानूनी कार्य हुआ है,इसलिए एसडीएम को बर्खास्त करने व आपराधिक मामला दर्ज करने राज्यपाल के नाम कलेक्टर के प्रतिनिधि तहसीलदार को सौंप कर अतिशीघ्र कार्यवाही करने ज्ञापन दिया गया।
आज के कार्यक्रम में बलौदाबाजार विधान सभा प्रत्याशी मनहरण लाल वर्मा, भाटापारा प्रत्याशी विधानसभा कात्यानी देवी वर्मा, बिलाईगढ़ प्रत्याशी जगनन्नाथ महिलांग, कसडोल प्रत्याशी पुरुषोत्तम सोनवानी, राज्य पर्यवेक्षक राजेन्द्र जायसवाल, कैपेन मैनेजर दिलीप फेकर, प्रवक्ता साधना मेहता , रवि अग्रवाल, यूथ विंग से धनंजय चौबे जिला महासचिव,सुखनन्दन बघेल कसडोल विधान सभा अध्यक्ष, कमल नरायण नायक, रायपुर दक्षिण विधान सभा अध्यक्ष, शीत चंद्राकर आरंग विधान सभा अध्यक्ष, हरिशंकर वर्मा, यूथ विंग जिला अध्यक्ष, जितेंद्र जांगड़े,हरीश सोनी,मारखंडे साहू,शुकचंद साहू,अनिल धिधी, चन्द्र हास महिलांग और बहुत से कार्यकर्ता व पालक शामिल थे। रायपुर में रायपुर दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना बिसेन ,लक्ष्मण सेन आदि साथियों ने भी राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
यहाँ भी देखे : राजेश धीवर हत्याकांड : पुलिस पर लीपापोती का आरोप, आरोपियों को गिरफ्तार करने प्रदर्शन