छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कोरोना से जूझ रहा प्रदेश, इधर कांग्रेस सरकार कर रही असम कांग्रेस नेताओं की खातिरदारी : पूर्व मंत्री कश्यप…

रायपुर: कोरोना संक्रमितों के मामले में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे स्थान पर है । प्रतिदिन 15 हजार से ऊपर मामले आ रहे है। रोजाना सैकड़ों मौते हो रही है, पर सरकार की चिंता चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की नही है, सरकार की चिंता तो असम से आये हुए 25-30 प्रत्याशी की है।

जिन्हे सरकार ने चित्रकोट के रेस्ट हाउस में रुकवाया है और उनकी आवभगत करने में है उनके सत्कार में है, सरकार का तंत्र बस उनकी खातिरदारी में लिप्त है। मंत्री, सांसद, विधायक सेवा में लगे हुए हैं, जबकि पूरे बस्तर में धारा 144 लगी हुई है।

लॉकडाऊन लग रहा है फिर दूसरे प्रदेश के लोग बस्तर में रेस्ट हाउस में किसके निर्देश पर रुके हुए हैं ? मेरा सरकार से आग्रह है जल्द उन्हें निकाल बाहर करें एवम बस्तर की चरमराती चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करे।

छत्तीसगढ़ कोरोना पेसेंट के मामले में सबसे ऊपर है । प्रतिदिन 15 हजार से ऊपर मामले आ रहे है , सैकड़ों की रोजाना अकाल मृत्यु…

Posted by Kedar Kashyap on Wednesday, 14 April 2021

Back to top button
close