
मामूली कीमत वाले कई पेनी स्टॉक्स रिटर्न देने के मामले में ब्रॉडर मार्केट और बड़ी कंपनियों से मीलों आगे निकल जाते हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है Equipp Social Impact Technologies का, जिसने पिछले 1 साल में बंपर रिटर्न दिया है. यह रिटर्न इतना शानदार है कि साल भर पहले महज लाख रुपये निवेश करने वाले अभी करोड़पति बन चुके होंगे.
साल भर पहले इस पेनी स्टॉक का भाव 1 रुपये से भी कम था. पिछले साल 19 फरवरी को बीएसई पर यह स्टॉक महज 0.40 रुपये का था, जो अभी 77 रुपये तक चढ़ चुका है. यह 1 साल में 19,275 फीसदी का भारी-भरकम रिटर्न है. इस तरह देखें तो अगर किसी इन्वेस्टर ने साल भर पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो आज उसके पोर्टफोलियो की वैल्यू 1.93 करोड़ रुपये हो चुकी होगी.
दूसरी ओर ब्रॉडर मार्केट को देखें तो इस 1 साल के दौरान सेंसेक्स 13.39 फीसदी ही चढ़ा है. बहरहाल इस साल की शुरुआत से बाजार में आ रही गिरावट ने इस बंपर रिटर्न वाले पेनी स्टॉक को भी आगोश में ले लिया है. बाजार में जारी गिरावट से इस स्टॉक की उड़ान भी फिलहाल थम गई है. इस साल अभी तक इस स्टॉक के भाव में 27.18 फीसदी और इस महीने में 10.64 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. हालांकि यह अभी भी 200 दिन के औसत से ऊपर ही है.
बीएसई पर मंगलवार को इस कंपनी के 5,700 शेयरों का ट्रेड हुआ. इस तरह इससे 4.29 लाख रुपये का टर्नओवर हुआ. कंपनी का एमकैप अभी करीब 800 करोड़ रुपये है. हालांकि कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस शेयर मार्केट पर आए बुल रन के सापेक्ष नहीं है. कंपनी लगातार घाटे में ऑपरेट कर रही है. पिछली 12 तिमाही से इस कंपनी की बिक्री जीरो है. कंपनी ने अंतिम बार दिसंबर 2018 तिमाही में 0.54 करोड़ रुपये की बिक्री की थी.