अब WhatsApp के जरिए करा सकेंगे गैस सिलेंडर के लिए बुकिंग… जानें कैसे…

कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने रसोई गैस निर्माता कंपनियों को एक बार फिर अपनी पुरानी व्यवस्था में बदलाव करने को मजबूर कर दिया है। उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए एलपीजी निर्माता कंपनियों ने अब वाट्सएप के जरिए सिलेंडर की बुकिंग की सुविधा शुरू की है।
इसके लिए उपभोक्ताओं को कंपनी के स्मार्टलाइन नंबर को वाट्सएप से जोड़ना होगा। इसे एड करते ही मोबाइल के स्क्रीन पर यह नजर आने लगेगा। इसके जरिए सिलेंडर की बुकिंग करा सकेंगे। बुकिंग के लिए उपभोक्ता नंबर टाइप करना होगा। इसके तत्काल बाद वाट्सएप में ही कंफर्म की सूचना मिल जाएगी।
बुकिंग कंफर्म होते ही मिलेगा ओटीपी नंबर
एक अगस्त से एक और नई व्यवस्था शुरू हो रही है। सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने और कोरोना संक्रमण के दौर में उपभोक्ताओं को वक्त पर डिलीवरी मिले इसके लिए एलपीजी कंपनी जिस नंबर पर उपभोक्ता गैस की बुकिंग करेंगे उसी नंबर पर ओटीपी जारी करेगी।
डिलीवरी ब्वाय जब सिलेंडर की डिलीवरी करेंगे तब ओटीपी बताना होगा। कंपनी के सॉफ्टवेयर में अपलोड होते ही पता चल जाएगा कि डिलीवरी ब्वाय ने सिलेंडर की आपूर्ति कर दी है। ओटीपी के जरिए कंपनी डिलीवर होने वाले एक-एक सिलेंडर का हिसाब रखेंगी।