Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मरवाही उपचुनाव के बीच विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का BJP ने किया विरोध…मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की रोकने की मांग…

रायपुर। बीजेपी ने मरवाही उपचुनाव के बीच विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का विरोध किया है। इसे लेकर आज बीजेपी प्रतिनिधि मंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिले। वहीं मरवाही जिले के कलेक्टर को हटाने की मांग की है।



बीजेपी का कहना है कि नीतिगत फैसले लेकर मतदाता को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। वहीं चुनाव के दौरान विधानसभा का विशेष सत्र नहीं बुलाना चाहिए। इससे मतदान प्रभावित होगा। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मरवाही कलेक्टर के खिलाफ मौखिक शिकायत की।

कहा कि अब तक मतदाता सूची नहीं दिए गए हैं। लगातार जिले में कलेक्टर की लापरवाही सामने आ रही है। अगर यही स्थिति रही तो चुनाव प्रभावित हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि मरवाही सीट में अमित जोगी और उनकी पत्नी ​ऋचा जोगी का नामांकन पत्र निरस्त होने के बाद से राजनीति गरमाई हुई है। अमित जोगी भी कलेक्टर पर आरोप लगा चुके हैं। बीजेपी भी नामांकन निरस्त होने पर निष्पक्ष जांच के लिए कोर्ट जाने की सलाह दी है।

Back to top button
close