Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

बहन के प्रेमी को…बड़े भाई ने अपने चार साथियों के साथ उतारा मौत के घाट…सबूत मिटाने शव किया आग के हवाले…फिर इत्मीनान लौट आए…

कोरबा। हरदीबाजार चाौकी के अंतर्गत नेवसा गांव के जंगल में अधजली हालत में मिले युवक की लाश की गुत्थी सुलझा ली है।

मृतक के जेब से मिले कार्ड और कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान माँगामार निवासी संजय ऑडिल के तौर पर की गई थी। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पीएम में इस बात की पुष्टि हुई की युवक की हत्या की गई है।



कुसमुंडा पुलिस के मुताबिक मृतक संजय का प्रेम प्रसंग उसके के क्षेत्र में रहने वाली से चल रहा था। वह अक्सर प्रेमिका से मिलने उसके गांव आया करता था। कुछ समय पहले संजय अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव आया था और उसके घर चला गया, जहां लड़की के बड़े भाई ने दोनों ्मिलते हुए देख लिया।

इसके बाद से ही वह दोनों को अलग करने की योजना बना रहा था। बताया जाता है। प्रेमिका के भाई गोलू ने इस पूरे साजिश को अंजाम देने के लिए अपने चार सााथियों के पूरी योजना तैयार की।
WP-GROUP

योजना के मुताबिक पांच दिन पहले मुख्य आरोपी गोलू और उसके चार साथी उसे बात में उलझाकर नेवसा के जंगल की ओर ले गए। उन्होंने वहां पहले संजय की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश के साथ सबूत को मिटाने के लिए संजय के शव को आग के हवाले कर दिया।

सभी आरोपी इसके बाद इत्मीनान से अपने घर लौट गए, लेकिन अंधे कत्ल को लेकर शुरू हुई यह कहानी मृतक के प्रेमिका के चौखट पर आकर खत्म हुई। पुलिस ने इस मामले में कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

यह भी देखें : 

VIDEO: रायपुर: VIP रोड पर हादसा… कार ने एक्टिवा सवार युवक को रौंदा… मौत…

Back to top button
close