छत्तीसगढ़: अब इस जिले में भी कल से नही खुलेंगी किराना दुकानें… 23 से 29 जुलाई तक कम्पलीट LOCKDOWN…

दुर्ग। जिले के दस नगरीय निकायों व 17 ग्राम पंचायतों में 23 से 29 जुलाई तक राशन दुकान सहित अन्य प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने सात दिन के लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए लोग चावल,दाल सहित आवश्यक खाद्य सामग्रियों की खरीददारी में लग गए है। मंगलवार को दुर्ग के अनाज लाइन सहित बाजार स्थित किराना दुकानों में उपभोक्ताओं की भीड़ नजर आई।
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा इस बार किराना दुकानों को भी सात दिन तक बंद रखे जाने का आदेश दिया है। पूर्व में हुए लॉकडाउन के दौरान इसे आवश्यक सेवा में शामिल होना बताकर किराना व अनाज दुकानों को भी खुला रखने का आदेश दिया गया था। लेकिन इस बार सात दिन के सख्त लॉकडाउन में किराना दुकानों को भी बंद रखने आदेशित किया गया है।
हालाकि पहली बार मार्च महीने में हुए लॉकडाउन के दौरान किराना व अनाज दुकानों में चावल,दाल,गेहूं सहित अन्य खाद्यन्ना सामग्रियों की खरीददारी को लेकर जैसी भीड़ देखने को मिलती थी मंगलवार को वैसी भीड़ नहीं रही लेकिन अन्य दिनों के बनिस्बत अधिक भीड़ नजर आई।
अधिकांश लोग चावल,दाल,आटा,शक्कर,तेल,नमक जैसी रोजमर्रा के जरूरतों के सामानों की खरीददारी करते नजर आए। वहीं दुकानदारों का कहना है कि सात दिन का लॉकडाउन को देखते हुए बुधवार को भी खरीददारी के लिए अच्छी भीड़ जुटने की संभावना है।
कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं
लॉकडाउन समाप्त होने के बाद राशन व अनाज की दुकानों सहित अन्य कई प्रतिष्ठानों में दुकानदारों व उपभोक्ताओं द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है।
न ही फीजिकल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही लोग मास्क पहन रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा किराना सहित अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सात दिन तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।