अन्यस्लाइडर

21 जुलाई: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?

मेष- सिरदर्द की समस्या पर ध्यान दें. आय कम और व्यय ज्यादा होगा. सेहत में लापरवाही ना करें.

वृषभ- परिवार में माहौल अच्छा रहेगा. अचानक धन प्राप्ति के योग हैं. जीवनसाथी से मधुरता बढ़ेगी.

मिथुन- पारिवारिक विवाद हल होगा. नौकरी में लाभ होगा. किसी लंबी यात्रा का योग है.



कर्क- मानसिक अशांति दूर होगी. सेहत में सुधार होगा. संतान प्राप्ति के मजबूत योग हैं.

सिंह- सेहत में समस्या हो सकती है. परिवार में समस्या आ सकती है. काले वस्त्र ना पहनें.

कन्‍या- धन का स्थिति ठीक बनी रहेगी. परिवार के कारण मन अशांत हो सकता है.



तुला- रिश्तों की समस्या हल हो जाएगी. नौकरी में पदोन्नति और धन प्राप्ति होगी.

वृश्चिक- नौकरी की स्थितियों में सुधार होगा. किसी चली आ रही समस्या का अंत होगा.

धनु- दायित्वों को लेकर तनाव का योग है. क्रोध बढ़ सकता है. वाणी पर संयम रखें.



मकर- उच्चाधिकारियों से तनाव हो सकता है. व्यवसाय परिवर्तन से समस्या हो सकती है.

कुंभ- नौकरी में सुधार होगा. मांगलिक कार्य की शुभ सूचना मिलेगी. धर्म की तरफ मन झुकेगा.

मीन- निकट संबंधों में सुधार होगा. माता से कोई उपहार मिलेगा. सेहत में सुधार होगा.

Back to top button