Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़: शराब दुकानें कल से 28 तक रहेंगी बंद… कलेक्टर ने जारी किया आदेश…

रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के चलते कलेक्टर एस भारती दासन ने राजधानी की शराब दुकानों को 22 से 28 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया है। इस संबध में कलेक्टर एस भारती दासन और एसएसपी अजय यादव ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि उक्त फैसला कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए लिया गया है।
इस बार लॉकडाउन में ज्यादा सती बरती जाएगी और लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानें बंद रखी जाऐंगी। उन्होंने बताया कि सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानेें ही निर्धारित समय के लिए खुलेंंगी इसके अलावा सिर्फ मेडिकल दुकानों को 24 घंटे खुला रखनें की अनुमति होगी।