वायरल
चारपहिया की ठोकर से सड़क पर बिखरा परिवार, मासूम ढूंढने लगा मां को, सब कुछ सीसीटीवी में कैद

गुजरात के बनासकांठा जिले में सीसीटीवी में एक ऐसा वीडियो कैद हुआ, जिसे देखकर कोई भी दहल जाएगा। सड़क पर एक परिवार को चारपहिया वाहन ने टक्कर मारी और परिवार सड़क पर गिर गया। हादसे के बाद मासूम बच्चा अपनी मांग को ढूंढता हुआ उसके पास पहुँचा। यह सारा माजरा सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि कैसे हादसे के बाद घटना को अंजाम देनी वाली चारपहिया कार तुरंत ओझल हो गई। हादसे में घायल महिला तो हिल भी नहीं पा रही है। वही सफेद कपड़ों में नजर आ रहा व्यक्ति उठने की कोशिश करता, लेकिन वह आगे नहीं बढ़ पाता, लेकिन बच्चा दुर्घटना के बाद तुरंत अपनी मां के पास पहुँचकर उसे उठाने का प्रयास करता हुआ दिख रहा है।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=dOnMNcs7xqM]