वायरल

VIDEO: नेपाली युवक का मुंडन कर सिर पर लिखा जय श्रीराम… भारत माता के लगवाए नारे…

नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा भगवान राम पर दिए गए विवादित बयान का खामियाजा अब भारत में रहने वाले नेपालियों को भुगतना पड़ रहा है. इस नफरत की आग से भारत में रहने वाले नेपाली खुद को नहीं बचा पा रहे हैं.

ताजा मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है, जहां एक विश्व हिंदू सेना ने न सिर्फ नेपाली युवक का मुंडन करवाया, बल्कि उसके सिर पर जय श्रीराम भी लिख दिया. साथ ही नेपाली युवक से अपने संगठन व भारत के समर्थन में नारे लगवाए और नेपाली पीएम ओली के खिलाफ नारेबाजी कराई.



हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू सेना ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल किया. जब वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस एक्शन में आई और हिंदूवादी संगठन के अध्यक्ष और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्जकर गिरफ्तारी में जुट गई. सियासतदानों की सियासत और उलूल-जुलूल बयानों का असर इस कदर जमीन पर भी पड़ना, जिससे माहौल में जहर घुल जाए और फिर अन्य लोग उस पर रोटिया सेंकने लगे, कोई नई बात नहीं है.

हिंदूवादी संगठन के लोगों ने लगवाए ओली मुर्दाबाद के नारे
हिंदूवादी संगठन द्वारा वायरल किए गए वीडियो में गंगा घाट का नजारा दिख रहा है और नेपाली युवक के पीछे से संगठन के लोग उससे संगठन और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगवा रहे हैं. हिंदूवादी संगठन के लोग नेपाली युवक से जय श्रीराम का भी नारा लगवा रहे हैं. इतना ही नहीं, हिंदूवादी संगठन के लोगों ने नेपाली युवक से नेपाल के पीएम ओली के मुर्दाबाद का भी नारा लगवाया.



इसके बाद नेपाली युवक बता रहा है कि किस तरह भारत में उसे रोजी रोजगार मिला है और भारत ने उसको सहारा दिया है. वह यह भी बता रहा है कि श्रीराम नेपाल के नहीं, बल्कि भारत के हैं. अंत में सभी जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाते हैं.

वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई वाराणसी पुलिस
नेपाली युवक के साथ ऐसे बर्ताव का वीडियो वायरल होते ही पुलिस भी एक्शन में आ गई. एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो अरुण पाठक नाम के व्यक्ति ने एक शख्स का मुंडन कर फेसबुक पर पोस्ट किया है. वह एक संगठन चलाता है.

Back to top button