अन्यस्लाइडर

मंगलवार को इन छह राशि वालों के सपने होंगे साकार… धन लाभ के बनेंगे योग…

मेष- हड्डियों की समस्या दूर होगी, संतान पक्ष को लेकर चिंता दूर होगी, रिश्तों की समस्या हल होगी.

वृषभ- काम में व्यस्तता रहेगी, करियर का ध्यान रखें, अचानक धन की प्राप्ति होगी.

मिथुन- पारिवारिक जीवन सुखी होगा, महत्वपूर्ण व्यक्ति से मिलेंगे, नौकरी में नया अनुकूल परिवर्तन होगा.



कर्क- चोट-चपेट से बचाव करें, वाणी और क्रोध पर काबू रखें, हनुमान जी की पूजा करें.

सिंह- मान-सम्मान यश की प्राप्ति होगी, दूसरों के काम में दखल न दें, परिवार की स्थिति में सुधार होगा.

कन्‍या- धन लाभ का योग बन रहा है, यात्रा में सावधानी रखें, सेहत की स्थिति में सुधार होगा.



तुला- विवाह तय हो सकता है, नौकरी में पदोन्नति हो सकती है, रुका हुआ काम बनेगा.

वृश्चिक- करियर का बहुत ध्यान रखें, नए कारोबार की शुरुआत न करें. पुरानी समस्या फिर आ सकती है.

धनु- सेहत में सुधार होगा, करियर में मनवांछित परिणाम मिलेंगे, नई जिम्मेदारी मिल सकती है.



मकर- जीवनसाथी से मतभेद सुलझ जाएंगे, नौकरी में नया अवसर मिलने वाला है. धन की प्राप्ति होगी.

कुंभ-आध्यात्मिक कार्य में व्यस्त रहेंगे, काम का नया अवसर मिलेगा, संपत्ति की समस्या हल होगी.

मीन- क्रोध से निकट के संबंध बिगड़ सकते हैं, संतान प्राप्ति में अभी देरी है, हनुमान जी की पूजा करें.

Back to top button
close