Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
मुंबई के होटल ताज को उड़ाने की धमकी… पाकिस्तान से किया गया फोन कॉल…

मुंबई के होटल ताज को उड़ाने की धमकी दी गई है. ये धमकी फोन कॉल पर दी गई. होटल ताज के अलावा मुंबई के होटल कोलाबा और ताज लैंड्स एंड को भी ये धमकी भरा कॉल किया गया है. बताया जा रहा है कि ये कॉल बीती रात 12.30 बजे पाकिस्तान से किया गया है. धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है.