वायरल

सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत दे रही है लैपटॉप और मोबाइल? जानें इस दावे की सच्चाई

Fact Check: क्या आपने कोई विज्ञापन देखा है, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नौकरियां, लैपटॉप और मोबाइल फोन दे रही है. तो आपको बता दें कि यह दावा पूरी तरह झूठा और फर्जी है. सरकार इस योजना के तहत ऐसा कुछ नहीं कर रही. इसलिए आप इस दावे पर बिल्कुल भी विश्वास न करें. PIB फैक्ट चेक ने यह जानकारी दी है.

दावे में क्या कहा गया है?
PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट करके कहा कि एक विज्ञापन सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत नौकरियां, लैपटॉप और मोबाइल दे रही है. उसने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि यह दावा झूठा और फर्जी है. सरकार की ऐसी कोई भी योजना नहीं है. यह धोखाधड़ी की कोशिश है. सरकार का इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति को पैसे देने का प्रावधान नहीं है.

उसने इस विज्ञापन का फोटो भी शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि लोगों को एसएमएस भेजने को कहा गया है. ऐसा करने पर उन्हें पैसे, लैपटॉप का लालच दिया गया है. उनसे अपना नाम, पता भी एसएमएस भी शेयर करने को कहा गया है. यह अपराधियों द्वारा आपको धोखाधड़ी में फंसाने का जरिया है. इसलिए अगर आप भी यह विज्ञापन कहीं देखते हैं या व्हाट्सऐप पर इसे आपको भेजा जाता है, तो इस पर बिल्कुल विश्वास नहीं करें. इसमें दिए नंबर पर कोई एसएमएस न भेजें और अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें. ऐसा करको आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. इसके साथ ही दूसरे लोगों को भी इस फर्जीवाड़े के बारे में अवगत कराएं. आजकल धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

PIB फैक्ट चेक क्या है?
आपको बता दें कि PIB फैक्ट चेक सरकारी नीतियों या स्कीमों पर गलत जानकारी का खंडन करता है. अगर आपको कोई सरकार से संबंधित समाचार के फर्जी होने का शक है, तो आप PIB फैक्ट चेक को इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं. इसके लिए आप 918799711259 इस मोबाइल नंबर या [email protected] ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं.

Back to top button