देश -विदेशस्लाइडर
सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही… वेंटिलेटर सपोर्ट पर भर्ती था मरीज… चूहों ने किया लहूलुहान…

महाराष्ट्र के बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगर पालिका) अस्पताल में मंगलवार को एक भयंकर लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए एक मरीज की पलक को चूहों ने काट खाया.
24 साल के श्रीनिवास येल्लप्पा को बीएमसी अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. सोमवार को कुछ चूहों ने मरीज के आंख के ऊपर के हिस्से यानी कि पलक को काट खाया. डॉक्टर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आंख की पलक को जो नुकसान हुआ है वह चूहों के काटने से हुआ है.
इस मामले को देखते हुए हम और भी सुधार के उपाय पर ध्यान दे रहे हैं. ताकि भविष्य में इस तरह की घटना घटित नहीं हो. येल्लप्पा की बहन ने कहा, ‘मंगलवार सुबह जब मैं अपने भाई से मिलने अस्पताल पहुंची तो देखा कि उसके बांये आंख पर चोट के निशान थे और पलक से खून बह रहे थे.