ताली बजाते ही सौगात देता है ये कुंड, दूर-दूर से पहुंचते हैं लोग, तो आप क्यों हैं पीछे

आपने बहुत से विचित्र कुंड के बारे में सुना होगा। कहीं किसी कुंड से सालों गर्म पानी निकलता है तो कहीं ठंडा। तो कहीं ऐसे भी कुंड हैं जो सिर्फ बरसात में बहते हैं। पर आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे कुंड के बारे में, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। जी हां, हम बात कर रहे हैं झारखंड के बोकारो जिले में स्थित दलाही कुंड के बारे में। इस कुंड की खासियत है, आप इस कुंड के सामने आप ताली बजाएंगे तो पानी अपने आप ही निकल आएगा। इतना ही नहीं यहां सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडा पानी निकलता है। साल 1984 से यहां हर साल मकर संक्रांति पर मेला लगता है। कुंड के निकट दलाही गोसाई का देव स्थान है। यहां हर रविवार को श्रद्धालु आते हैं। बोकारों शहर से 27 कि.मी. दूर इस अनोखे कुंड में नहाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। लोगों का मानना है कि इस पानी में जो कोई भी मन्नत मांगता है वह पूरी हो जाती है। लोग मानते हैं कि इस कुंड के पानी मे में एक बार नहा लेने के बाद से किसी भी तरह का चर्म रोग नहीं होता।