अन्यस्लाइडर

15 जून: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?

मेष- काफी व्यस्तता रहेगी, धन की समस्या हो सकती है, नौकरी में परिवर्तन के योग हैं.

वृषभ- धूप लग सकती है, पारिवारिक दायित्व निपटा सकेंगे, दिनभर दौड़-भाग करनी पड़ेगी.

मिथुन- नौकरी-कारोबार में लाभ होगा, आर्थिक लाभ की शुरुआत होगी, परिवार में खुशहाली आएगी.

कर्क- नौकरी में नया अवसर मिलेगा, पुराने मित्र से मदद मिलेगी, आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.

सिंह- मन परेशान रहेगा, यात्रा करने से बचें, धन का खर्च बढ़ सकता है.

कन्‍या– नई नौकरी में प्रवेश ना करें, दिनभर दौड़-भाग करनी होगी, धन की प्राप्ति होगी.

तुला- काम का दबाव बढ़ता जाएगा, करियर की स्थिति ठीक रहेगी, नए संबंधों की शुरुआत होगी.

वृश्चिक– नौकरी में परिवर्तन के योग हैं, इलेक्ट्रॉनिक सामान क्रय करेंगे, प्रेम विवाह के मामले हल होंगे.

धनु– करियर में लापरवाही ना करें, सेहत का ध्यान रखें, वाद-विवाद से बचें.

मकर- आराम के मूड में रहेंगे, सेहत नर्म रहेगी, अतिथि का आगमन होगा.

कुंभ- नौकरी में तरक्की होगी, दिनभर व्यस्तता रहेगी, धन की समस्या का हल निकलेगा.

मीन- धर्म की तरफ मन झुकेगा, परिवार में मतभेद कम होगा, धन आसानी से मिलेगा.

Back to top button
close