वायरल

Lockdown के दौरान लग गई PUBG की लत… खेलने से मना किया तो…

हिसार। आजादनगर की गीता कॉलोनी में लॉकडाउन के दौरान मोबाइल पर पबजी खेलने से बार-बार टोकने पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान 22 वर्षीय अरविंद के रूप में हुई है।

पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते अरविंद मोबाइल पर पबजी गेम खेलने लगा था और धीरे-धीरे इसका आदी हो गया था। उसकी आदत से परेशान परिजनों ने जब उसको ज्यादा समय मोबाइल पर नहीं बिताने के लिए कहा तो वह परेशान हो गया।



परिजनों ने बताया कि हाल ही में उन्होंने एक नया मकान बनाया था और अरविंद रात को उसमें जाकर सोता था। परिजन बार-बार उसे वहां जाने से रोकते और पबजी खेलने से टोकते थे।

इसी बात से परेशान होकर रात के समय अरविंद ने उसी मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया है और इस बारे में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Back to top button
close