देखें VIDEO : केरल में बारिश की तबाही, देखते ही देखते नदी में समा गया घर

तिरुवनंतपुरम: केरल में भारी बारिश का कहर जारी है. राज्य के कोट्टायम जिले में भारी बारिश के कारण एक घर नदी में बह गया. भारी बारिश की वजह से राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और कई जगह भूस्खलन हो गया है, जिसकी वजह से 21 लोगों की मौत हो चुकी है. वीडियो में देखा जा सकता है, राहगीरों के देखते-देखते ही घर बह गया. रौंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी किनारे खड़ा एक दो मंजिला घर पहले धीरे-धीरे एक तरफ झुकता है. फिर अचानक से पूरा घर नदी में समा जाता है.
हादसे के वक्त घर खाली था, उस वक्त कुछ वहां पास में खड़े थे. केरल में रात भर लगातार बारिश हुई, लेकिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह होते ही तीव्रता कम हो गई थी. दो जिलों – कोट्टायम और इडुक्की में भूस्खलन की सूचना है. वहीं, कोट्टायम में 12 लोगों के लापता होने की खबर है.
Every disaster gets a grim leitmotif. Here’s the one for the terrifying flood havoc in Kerala right now. Image from Mundakayam in Kottayam district. Prayers for relief, rescue & rehab. pic.twitter.com/ZS8cFTnmku
— Shiv Aroor (@ShivAroor) October 17, 2021
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के अलावा, सेना, नौसेना और वायु सेना ने भी बचाव अभियान के लिए उतरी है.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर स्थिति को लेकर रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन से बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन से बातचीत की और केरल में भारी बारिश तथा भूस्खलन के मद्देनजर स्थिति पर विचार-विमर्श किया. अधिकारी घायलों और प्रभावितों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.’
साथ ही पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं सभी के सुरक्षित रहने और उनकी भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘यह दुखद है कि केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुछ लोगों की मृत्यु हो गयी. मेरी संवदेनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.’