वायरल

देखें पूरा वीडियो, मुंह में एक साथ जलती हुई 35 मोमबत्ती

गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में केरल के सजीश का नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने ने मुंह में एक साथ रखकर 35 मोमबत्तियां जलाई। ऐसे करने के लिए सजीश लगातार कई महीनों से अभ्यास कर रहे थे। कोल्लम के मुगथला के रहने वाले सजीश ने पहले 35 मोमबत्ती एक साथ ली और उन्हें जलाया उसके बाद उसे अपने मुंह में रखा। सजीश ने मुंबई के दिनेश उपाध्याय का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। दिनेश ने एक साथ मुंह में जलती हुई 27 मोमबत्तियां रखकर रिकार्ड बनाया था।

Back to top button